उत्तराखण्ड

National Winter Games की उत्तराखंड को मिली मेजबानी, औली में इस तारीख से होगा आयोजन

खबर शेयर करें -

 

National Winter Games

भारतीय ओलंपिक संघ उत्तराखंड को National Winter Games की मेजबाजी दे दी है। अब विंटर गेम्स का आयोजन उत्तराखंड के औली में किया जाएगा। शीतकालीन खेलों में अल्पाइन सलालम, नोडिक, स्की माउंटेनिंग, जाइंट सलालम, स्नो बोर्ड प्रतियोगिताएं होंगी।

National Winter Games की उत्तराखंड को मिली मेजबानी

भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी दे दी है। चमोली जिले के औली में 29 जनवरी से दो फरवरी तक नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन जाएगा। इस साल अगल मौसम की मेहरबानी रही और अच्छी बर्फबारी हुई तो देशभर के स्कीइंग खिलाड़ी औली के ढलानों पर अपना टैलेंट दिखाएंगे।

औली में राष्ट्रीय शीतकालीन प्रतियोगिताएं की जाएंगी आयोजित

राजदानी देहरादून में पर्यटन विभाग विंटर गेम्स एसोसिएशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें नेशनल विंटर गेम्स को लेकर भी चर्चा की गई। विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव ने जानकारी दी कि पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग से औली में विंटर गेम्स कराए जाएंगे।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव