उत्तराखण्ड

बद्रीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, जानें उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

खबर शेयर करें -

mausam jankari (1)

बद्रीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद से धाम और आस-पास के इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। इसके साथ ही पहाड़ी क्षत्रों में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। कई इलाकों में अब तापमान माइनस से भी नीचे पहुंच रहा है जिस से जलधाराएं भी जम गई हैं।

बद्रीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

बद्रीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई और आस-पास की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से इलाके में ठंड बढ़ गई है। रविवार को मौसम साफ होने के बाद बर्फ तो पिघल गई। हालांकि तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। केदारनाथ धाम में रात में तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। जिस कारण जलधाराएं भी जम रही हैं। आने वाले दिनों में तापमान और भी कम होने के आसार हैं।

uttarakhand mausam

अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना नहीं है। जबकि मैदानी इलाकों में कुछ इलाकों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। जबकि सुबह-शाम ठंड में इजाफा हो गया है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव