उत्तराखंड में कोतवाल और भाजपा नेता के बीच विवाद होना सामने आया है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में कोतवाल और रानीपुर विधायक के करीबी भाजपा नेता वरुण वशिष्ठ के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद भाजपाइयों ने कोतवाली घेर ली और धरने पर बैठ गए। विधायक आदेश चौहान भी कोतवाली पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए हंगामा किया गया।वरुण वशिष्ठ ने रविवार की देर शाम कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर कोतवाल के कमरे में पहुंचकर किसी काम के सिलसिले में बात की। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बाहर जाने के लिए कह दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया।इस मामले में एसपी क्राइम पंकज गैरोला और सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर मौके पर पहुंचे और सभी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ता कोतवाल के माफी मांगने या फिर मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। देर रात तक भाजपाइयों का धरना जारी था।
Related Articles
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों की कार, पांच घायल
खबर शेयर करें – मसूरी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. बीती देर रात पर्यटकों की कार हाथीपांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों […]
खबर शेयर करें -राजधानी देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून में हत्या होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रही है। राजधानी देहरादून के प्रेम नगर में हत्या होने से हड़कंप मच गया है। बेटे ने अपनी ही मां को मौत के […]
गाैचर और कर्णप्रयाग से हटाई गई धारा 163, सांप्रदायिक बवाल के बाद गई थी लगाई
खबर शेयर करें -उत्तराखंड के गाैचर और कर्णप्रयाग से बीते दिनों बवाल की घटनाएं सामने आने के बाद से यहां धारा 163 लागू कर दी गई थी। गुरूवार को देर शाम अब धारा 163 को हटा दिया गया है। बता दें कि कर्णप्रयाग और गौचर में प्रशासन ने 10 नवंबर तक धारा 163 लगाई थी। गाैचर […]