उत्तराखंड के मैदानी जिलों में ठंड के साथ अब घना कोहरा परेशानी बढ़ने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के दो जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के इन दो जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. जिसके कारण दृश्यता कम रहने की संभावना है. ऐसे में वाहन चालकों से सावधान रखने की अपील की है. इसके अलावा फिलहाल अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दोनों जिलों में 22 नवंबर तक कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा.
पुलिसकर्मियों को बांटे रिफ्लेक्टिव सेफ्टी वेस्ट
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उधम सिंह नगर के एसएसपी ने दुर्घटना व घने कोहरे से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को हाई रिफ्लेक्टिव सेफ्टी वेस्ट बांटे. बता दें जिले में बदलते हुए मौसम, घने कोहरे व दुर्घटना से बचाव के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ड्यूटी में तैनात सिविल पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के उप निरीक्षक, आरक्षियों और होमगार्ड्स को रेडियम रिफ्लेक्टिव सेफ्टी वेस्ट दिए हैं. एसएसपी ने सभी को रात में रिफ्लेक्टिव सेफ्टी वेस्ट पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं