उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. अमित शाह ने x पर ट्वीट कर लिखा कि
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
घायलों का हाल जानने रामनगर पहुंचेंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. सीएम धामी दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. जल्द ही मुख्यमंत्री धामी घायलों का हाल जानने के लिए रामनगर अस्पताल पहुंचेंगे.
गंभीर घायलों को किया एयर लिफ्ट
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद बस हादसे में गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है. बता दें हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है. इसके साथ ही दर्जनों लोग घायल बताये जा रहे हैं.