उत्तराखण्ड

नदी के तेज बहाव में बही तीन नाबालिग छात्राएं, दो को बचाया एक छात्रा हुई लापता

खबर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून के विकासनगर में के बामनवाला हरिपुर के पास बाढ़वाला निवासी तीन नाबालिग छात्राएं टोंस के तेज बहाव में बह गईं। साथी छात्र ने दो छात्राओं को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन एक छात्रा लापता हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

आस-पड़ोस की रहने वाली पांच छात्रा और एक छात्र नदी पार कर हिमाचल प्रदेश स्थित सहस्रधारा मंदिर जा रहे थे। कालसी थाना पुलिस को शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक छात्रा के बामनवाला, हरिपुर के पास टोंस में बहने की सूचना मिली। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारी ने बताया कि बाढ़वाला, राजावाला निवासी पांच छात्राएं और एक छात्र सहस्रधारा मंदिर जाने के लिए मैजिक से यमुना पुल कालसी तक आए थे। सभी की उम्र 13 से 14 वर्ष के बीच है। छात्रों के परिजनों को मंदिर जाने की जानकारी नहीं थी। छात्र-छात्राएं बामनवाला, हरिपुर के पास से टोंस नदी को पैदल पार कर मंदिर की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से तीन
बालिकाएं बहने लगीं। साथी छात्र ने दो छात्राओं को पकड़कर नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन नेहा शाही (14) पुत्री हेमराज शाही नदी में काफी दूर तक बहकर लापता हो गई। एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। बताया कि शनिवार को फिर से अभियान चलाया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि नेहा शाही राजकीय इंटर कॉलेज बाढ़वाला में नौंवी कक्षा में पढ़ती है। बालिका के पिता दैनिक मजदूरी करते हैं। बालिका भाई-बहनों में सबसे छोटी है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव