हल्द्वानी के चोरगलिया में पशु चिकित्सालय के वैक्सीनेटर को हटाए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने लालकुंआ विधायक के विरोध में उतर आए. विरोध बढ़ता देख पचुवाखेड़ा में एक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक को कार्यक्रम छोड़कर भागना पड़ा.
दरअसल लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट रविवार को चोरगलिया में दुग्ध संघ के बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे ही थे की भारी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए.
ग्रामीणों ने विधायक मोहन सिंह बिष्ट के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जिससे मौके में अफरा तफरी मच गई. बता दें विधायक द्वारा वैक्सीनेटर डॉक्टर भुवन पंत का तबादला कराये जाने से स्थानीय लोग काफी नाराज थे.
गुस्साए ग्रामीणों ने बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक का विरोध किया. जिसके बाद विधायक कार्यक्रम छोड़कर वापस जाने लगे तो ग्रामीण उनकी गाड़ी के आगे लेट गए.
महिलाओं ने विधायक की गाड़ी रोक दी. इस दौरान मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल विधायक डॉ मोहन बिष्ट को सुरक्षा कवच बनाकर उन्हें पैदल ही आगे ले जाती रही.
ग्रामीण विधायक के पीछे जाकर नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद विधायक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकले. हालांकि स्थानीय महिलाएं और लोग नारेबाजी करते हुए उनकी गाड़ी के पीछे दौड़ पड़े.
करीब ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से बात नहीं की. बता दें की लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट अपने कार्यों के चलते पूर्व से ही कई बार विवादों में रहे हैं।