उत्तराखण्ड

ग्रामीणों ने किया विधायक का विरोध, हंगामा देख गाड़ी लेकर कार्यक्रम से भागे MLA, तस्वीरें देखें

खबर शेयर करें -
ग्रामीणों ने किया विधायक का विरोध, हंगामा देख गाड़ी लेकर कार्यक्रम से भागे MLA

हल्द्वानी के चोरगलिया में पशु चिकित्सालय के वैक्सीनेटर को हटाए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने लालकुंआ विधायक के विरोध में उतर आए. विरोध बढ़ता देख पचुवाखेड़ा में एक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक को कार्यक्रम छोड़कर भागना पड़ा.

nainital news

दरअसल लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट रविवार को चोरगलिया में दुग्ध संघ के बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे ही थे की भारी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए.

nainital news

ग्रामीणों ने विधायक मोहन सिंह बिष्ट के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जिससे मौके में अफरा तफरी मच गई. बता दें विधायक द्वारा वैक्सीनेटर डॉक्टर भुवन पंत का तबादला कराये जाने से स्थानीय लोग काफी नाराज थे.

nainital news

गुस्साए ग्रामीणों ने बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक का विरोध किया. जिसके बाद विधायक कार्यक्रम छोड़कर वापस जाने लगे तो ग्रामीण उनकी गाड़ी के आगे लेट गए.

nainital news

महिलाओं ने विधायक की गाड़ी रोक दी. इस दौरान मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल विधायक डॉ मोहन बिष्ट को सुरक्षा कवच बनाकर उन्हें पैदल ही आगे ले जाती रही.

nainital news

ग्रामीण विधायक के पीछे जाकर नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद विधायक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकले. हालांकि स्थानीय महिलाएं और लोग नारेबाजी करते हुए उनकी गाड़ी के पीछे दौड़ पड़े.

nainital news

करीब ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से बात नहीं की. बता दें की लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट अपने कार्यों के चलते पूर्व से ही कई बार विवादों में रहे हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव