लालकुआं। धौलाखेड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र नेगी का आकस्मिक निधन हो गया, गत दो दिन पूर्व उन्हें पेट संबंधी दिक्कत हुई जिन्हें पहले हल्द्वानी उसके बाद दिल्ली के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां आज तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया, उनके निधन से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वह अपने पीछे पत्नी जयंती नेगी और तीन बच्चों जिसमें दो बेटियां एक बेटा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं,1 वर्ष पूर्व उन्होंने धूमधाम के साथ अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई थी, उनका शव लेकर एम्बुलेंस दिल्ली से आज प्रातः 10:45 बजे धौलाखेड़ा के लिए रवाना हुई है, लगभग 3 बजे बाद उनका रानीबाग स्थित चित्र शिलाघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा, इस खबर से क्षेत्र के लोग जहां हतप्रभ हैं, वहीं गरीबों तबके के लोगों में शोक की लहर व्याप्त है, महेंद्र नेगी अपने क्षेत्र में निर्धन एवं असहायों की सदैव मदद किया करते थे, इसलिए वह समाज सेवा के लिए क्षेत्र में खासे चर्चित थे
Related Articles
नशे में दामाद ने सास की हत्या कर डाली
खबर शेयर करें -रिश्तो को शर्मसार करने वाली बड़ी खबर धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आ रही है यहां पर औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक दामाद ने नशे में अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह नशा उतरने पर खुद ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर दामाद को हिरासत […]
हल्द्वानी-खेलते-खेलते टैंक में गिरने में से मासूम की मौत
खबर शेयर करें -घर में मां सो रही थी और चार साल के मासूम के की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बता दे कि हल्द्वानी में एक मासूम की टैंक में […]
बढ़े हुए पानी के बिलों के विरोध में जल निगम के कार्यालय के बाहर लोगो ने किया धरना प्रदर्शन
खबर शेयर करें – हल्द्वानी। बढ़े हुए पानी के बिलों के विरोध में तल्ली हल्द्वानी और गौजाजली जाली के लोगों ने मंडी बायपास रोड स्थित जल निगम के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षदों की वहां मौजूद जेई से तीखी नोकझोंक हुई। पार्षदों की मांग थी कि मौके […]