उत्तराखण्ड

नशे के खिलाफ प्रहार : पुलिस ने किया दो चरस तस्करों को गिरफ्तार, लाखों में बताई जा रही कीमत

खबर शेयर करें -
news Uttarakhand

उधमसिंह नगर पुलिस का नशे के खिलाफ प्रहार लगातार जारी है. पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 किलो से अधिक अवैध चरस बरामद की है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

पुलिस ने किया दो चरस तस्करों को गिरफ्तार

पुलिस जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. एसएसपी के निर्देश पर बीते बुधवार को पुलिस ने पंतनगर क्षेत्र से चार किलो 35 ग्राम अवैध चरस के साथ दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद अवैध चरस की कीमत आठ लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.

करोड़ों की नशीली सामग्री बरामद कर चुकी है पुलिस

बता दें पुलिस ने एक सितम्बर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक उधमसिंह नगर से दो करोड़ से अधिक की अवैध नशीली सामग्री बरामद की है. इसके साथ ही 36 मुक़दमे दर्ज कर 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार नशा तस्करों के विरुद्ध ये कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव