हल्द्वानी।यहाँ संभागीय परिवहन प्राधिकरण की आगामी बैठक 5 नवंबर 2024 को सायं 4 बजे सर्किट हाउस, गौलापार हल्द्वानी में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सिटी बस सेवा के विस्तार और संचालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से शहर के छह प्रमुख मार्गों पर सिटी बस सेवा चलाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसमें आमजन को सुगम्य यातायात सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा। बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार, सिटी बस सेवा के लिए 20 से 25 सीटों वाली नई बसों की अनुमति दी जाएगी। इन बसों को हल्के नीले रंग से विशिष्ट पहचान दी जाएगी और प्रत्येक बस में ई-टिकट व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंध, जीपीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य होंगे।
परिचालकों और चालकों का पुलिस सत्यापन भी आवश्यक होगा। बैठक में रामनगर से कार्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न गेटों तक वाहन परमिट, नवनिर्मित मार्गों पर वाहन संचालन की अनुमति, और ठेका वाहन परमिट से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा, ‘गुड्स फारवर्डिंग एजेंसी’ के पंजीयन और नवीनीकरण के लिए स्थानीय निकायों से अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत इस प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता दीपक रावत, अध्यक्ष, संभागीय परिवहन प्राधिकरण/आयुक्त कुमाऊं मंडल, नैनीताल करेंगे