उत्तराखण्ड

 एक पब में पुलिस की छापेमारी, 140 लोग गिरफ्तार, 40 महिलाएं शामिल

खबर शेयर करें -
Police raid in a pub in Hyderabad, 140 people arrested

तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एक पब में पुलिस ने छापेमारी की और 140 लोगों को गिरफ्तार किया है। बंजारा हिल्स स्थित इस पब से गिरफ्तार लोगों में 40 महिलाएं भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग अवैध गतिविधियों में शामिल थे।

20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को टीओएस पब में छापेमारी की। इसके बाद पब को सील कर दिया गया। 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आधी महिलाएं इसमें शामिल है। पुलिस ने कहा कि अपराधियों में अलग-अलग धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

अभद्र डांस की शिकायतों को लेकर छापेमारी

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह छापेमारी मुख्य तौर पर पब में अभद्र डांस की शिकायतों को लेकर हुई थी। शिकायत थी कि पब के मालिकों ने अलग-अलग राज्यों की महिलाओ को कथित तौर पर अभद्र डांस के जरिए पुरुषों को रिढाने और पब का लाभ बढ़ाने के लिए रखा गया था। इसी के साथ ये भी जानकारी दी गई है कि पुलिस अभियान से पहले पब को अवैध गतिविधियों के लिए निगरानी में रखा गया था। इसके बाद ही पुलिस की एक टीम ने पब पर छापेमारी की थी।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव