उत्तराखण्ड

भाजपा महिला नेता से दुष्कर्म के प्रयास मामले में सामने आया नया मोड़,चैट हुई वायरल

खबर शेयर करें -




शनिवार को केदरानाथ बेस कैंप में भाजपा की महिला नेता से दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया था। जिसमें महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है। जिसमें महिला नेता सुरक्षित ना होने की बात कह रही है।


भाजपा की महिला नेता से केदारनाथ बेस कैंप में दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आने के बाद से प्रदेश में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। बता दें कि एक महिला ने केदारनाथ बेस कैंप में उसके साथ रेप की कोशिश के आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला भाजपा की नेता बताई जा रही है।

महिला की केदारनाथ में दुकान है और वहीं बेस कैंप के एक टेंट में वो रहती है। महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसके गांव का ही एक व्यक्ति अचानक उसके टेंट में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया और वो चिल्लाने लगी तो आरोपी वहां से भाग गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


इसी बीच सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है। जिसे पीड़ित महिला का बताया जा रहा है। कथित चैट में नजर आ रहा है कि भाजपा गुप्तकाशी मंडल नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में चैट चल रही है। जिसमें लिखा गया है कि भाजपा के कई दिग्गज नेता उस पर दबाव बना रहे हैं जिनका नाम लेना उचित नहीं है।

इसके साथ ही ये लिखा गया है कि जहां पार्टी को महिला का सम्मान करना चाहिए था उसके साथ खड़े रहना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। मैं खुद का इस पार्टी में रहना उचित और सेफ नहीं समझती हूं। इस चैट को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कथित चैट उसी भाजपा महिला नेता की है जिसके साथ केदारनाथ बेस कैंप में दुष्कर्म का प्रयास हुआ था।


सोशल मीडिया पर वायरल चैट


डीजीपी को लिखा पत्र
सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट के साथ ही एक पत्र भी वायरल हो रही है। जिसे महिला ने डीजीपी के लिए लिखा है। पत्र में महिला ने डीजीपी से उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव