उत्तराखण्ड

karwa Chauth Wishes: करवा चौथ को बनाए और भी खास, इन प्यार भरे मैसेज से करें अपनी पत्नी को विश

खबर शेयर करें -
Karva Chauth Vrat Niyam Karva Chauth 2024

शादीशुदा महिलाएं हर साल अपनी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को रखने से पति की उम्र लंबी होती है। आज यानी 20 अक्टूबर को करवा चौथ (karwa Chauth 2024) मनाया जा रहा है। पढ़ रहा है।

महिलाएं इस दौरान पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। रात में चाद की पूजा करने के बाद ही पानी पीकर व्रत को खोलती है। ये परंपरा सदियों से चली आ रही है। ऐसे में आज के दिन आप अपनी पत्नी को इन प्यार भरे मैसेज(karwa Chauth Wishes) सुनाकर उनको करवा चौथ विश कर सकते है।

इन प्यार भरे मैसेज से अपनी पत्नी को करे करवा चौथ विश (karwa chauth wishes)

  1. तेरे प्यार का चाँद सदा चमकता रहे, । करवा चौथ का ये पर्व हमेशा साथ मनाते रहें ।। करवा चौथ की शुभकामनाएं ।।
  2. मेरे लिए रखा है करवा चौथ का व्रत तुमने, । सदा साथ रहो, । यही चाहा है मैंने ।।
  3. उजाले से भरी हो हर शाम हमारी । तुझे मैं दूं खुशियां सारी । तेरी ख्वाहिश को मैं पूरा करूं । तेरे मेरा साथ हमेशा यूं ही बना रहे ।।
  4. देखकर तेरा चांद सा चेहरे, । मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, । हस्ती है जब तू, । जिंदगी गुलजार हो जाती है ।। करवा चौथ की शुभकामनाएं ।।
  5. तेरे चेहरे की मुस्कान से रौशन है मेरी राहें, । जब से तुझे पाया है, जीवन में रौनक आई है, । करवा चौथ की शुभकामनाएं ।।
  6. करो सोलह श्रृंगार हमेशा दुआ है मेरी, । बना रहे तेरा मेरा साथ । हर करवा चौथ तू रहे मेरे साथ ।। करवा चौथ की शुभकामनाएं ।।
  7. तेरे साथ बिताए हर लम्हे की है दुआ, । हर करवा चौथ तेरा मेरा प्यार बना रहे सदा ।।
  8. सुख हो या दुख, ।। हर पल साथ निभाएंगे । एक जन्म नहीं । सातों जन्म एक दूजे का साथ चाहेंगे ।।
  9. प्रेम, स्नेह और विश्वास की डोरी से बांधा इस रिश्ते को हमने, । हमेशा बना रहे यूंही साथ हमारा ।। करवा चौथ की शुभकामनाएं ।
  10. करे सोलह श्रृंगार जब तू,। चाँद भी तेरे सामने फीका पड़ जाए, । तेरी मासूमियत तेरी दिल को हमेशा भाय । करवा चौथ की शुभकामनाएं ।।
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव