उत्तराखण्ड

एक्शन में पुलिस : होटल और ढाबों में मारा छापा, गंदगी मिलने पर काटे चालान

खबर शेयर करें -
एक्शन में आई दून पुलिस : होटल और ढाबों में मारा छापा, गंदगी मिलने पर काटे चालान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद देहरादून पुलिस एक्शन में आ गई है. एसएसपी देहरादून ने सड़क किनारे स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंटों, फूड स्टालों और फूड वैनों पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने गंदगी मिलने पर 135 संचालकों के चालान काटे.

होटल और ढाबों में दून पुलिस की छापामारी

मसूरी में चाय में थूकने की घटना के बाद सीएम धामी ने बीते दिनों पहले खाद्य पदार्थ को दूषित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे. सीएम धामी के निर्देश के बाद दून पुलिस एक्शन में आ गई है. बीते बुधवार को एसएसपी ने दून में स्थित होटल, ढाबों और फूड स्टालों में छापा मारा. इसके साथ ही वहां काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन किया. पुलिस ने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता परीक्षण को देखते हुए प्रतिष्ठानों के किचन एरिया को चैक किया.

135 प्रतिष्ठानों में गंदगी मिलने पर काटे चालान

चैकिंग के दौरान होटल, ढाबों, रेस्टोरेंटों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए. ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो वहां मौजूद सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया जा सके. बता दें पुलिस ने 1047 से अधिक प्रतिष्ठान चेक किया. इस दौरान 135 प्रतिष्ठानों में गंदगी मिली. उक्त के पुलिस ने चालान काटे हैं. इसके साथ ही 127 व्यक्तियों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर थाने लाकर सत्यापन करवाया गया.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव