उत्तराखण्ड

2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा एम्स सैटेलाइट सेंटर, युवाओं को मिलेगा रोजगार

खबर शेयर करें -
cm dhami

किच्छा में बन रहा एम्स सैटेलाइट सेंटर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम धामी ने रविवार को किच्छा में निर्माणाधीन एम्स सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम को ये जानकारी दी गई।

2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा एम्स सैटेलाइट सेंटर

सीएम धामी ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। किच्छा में निर्माणाधीन एम्स सेटेलाइट सेंटर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। खुरपिया फार्म में स्मार्ट सिटी का काम पूरा होने के बाद प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

किच्छा में बन रहा है एम्स सैटेलाइट सेंटर

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में दिल्ली के ही तर्ज पर एम्स का सैटेलाइट सेंटर बन रहा है। ये सैटेलाइट सेंटर 100 एकड़ भूमि पर बन रहा है। इसके लिए भारत सरकार ने 700 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। इस सेंटर के बन जाने के बाद कुमाऊं के लोगों के साथ ही यूपी के सीमावर्ती जिलों के लोगों को फायदा होगा।

उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

सीएम धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी व इसके मूल स्वरूप को बचाने हेतु प्रतिबद्ध है। उत्तराखण्ड में मतांतरण, लैंड जिहाद, लव जिहाद व थूक जिहाद के लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसे लोगों से निपटने के लिए सख्त कानून बनाए जा रहे हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव