उत्तराखण्ड

उत्तराखंड-यहाँ महंत रोड पर मकान में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

खबर शेयर करें -

 

12-13 अक्टूबर 2024 की देर रात देहरादून के महंत रोड स्थित एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। कोतवाली नगर को कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी धारा और चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को भी सूचना दी गई, जिसके बाद कई दमकल वाहनों को बुलाया गया।

नमकीन के स्टॉक में लगी आग, शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण

जानकारी के अनुसार, जिस मकान में आग लगी वह ज्ञान सिंह गोयल का है, जो नमकीन के होलसेल व्यापार से जुड़े हैं। मकान के ऊपरी तल पर नमकीन के पैकेटों की पेटियां रखी हुई थीं, जिसमें आग लग गई। दमकल विभाग और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

क्षति का आंकलन जारी, विस्तृत जांच होगी

हालांकि, आग से हुए नुकसान का सही आकलन फिलहाल जारी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव