उत्तराखण्ड

टनकपुर-चंपावत हाईवे पर हादसा, स्वाला डेंजर जोन के पास कार में गिरा बोल्डर, मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -
टनकपुर-चंपावत हाईवे पर हुआ हादसा, स्वाला डेंजर जोन के पास कार में गिरा पहाड़ी से बोल्डर, मची अफरा-तफरी

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.672.0_en.html#goog_1594966754

टनकपुर-चंपावत हाईवे से हादसे की खबर सामने आ रही है. स्वाला डेंजर जोन के पास हाईवे से गुजर रही कार में पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर आ गिरा. गनीमत ये रही की कार अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी. हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

स्वाला डेंजर जोन के पास पहाड़ी से कार में गिरा बोल्डर

हादसा बुधवार करीब 11 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर से चंपावत की ओर आ रही एक टैक्सी कार में अचानक पहाड़ी से एक भारी-भरकम बोल्डर आ गिरा. गनीमत ये रही की कार अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी. हालांकि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे में कार सवार लोगों की जान बाल-बाल बची.

स्वाला में जानलेवा बनी हुई है आवाजाही

मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएच में काम कर रहे मजदूरों के साथ मिलकर कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वाला में सड़क जानलेवा बनी हुई है. इसमें कभी भी कोई जानलेवा हादसा हो सकता है. बता दें एनएच के द्वारा स्वाला डेंजर जोन के ट्रीटमेंट की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन स्वाला जानलेवा बना हुआ है. मालूम हो स्वाला में पिछले दिनों लगातार 5 दिन एनएच बंद रहा था

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव