उत्तराखण्ड

कौन थे सुशील कुमार?  मंच में राम का किरदार निभाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत

खबर शेयर करें -
Who was Sushil Kumar?  Died of heart attack while playing the role of Ram on stage

दिल्ली के शाहदरा इलाके में हो रही रामलीला के मंचन के दौरान एक बेहद भावुक और चौंकाने वाली घटना हुई। यहां झिलमिल रामलीला कमेटी के सदस्य और पिछले 35 वर्षों से भगवान राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई, जब रामलीला में सीता स्वयंवर का दृश्य चल रहा था। भगवान राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक अपने संवाद बोलते-बोलते मंच से पीछे चले गए और कहीं गिर पड़े।

बता दें कि घटना के दौरान सुशील कौशिक राम के किरदार में थे। मंच पर सीता स्वंयवर का मंचन हो रहा था। सुशील 16 साल की उम्र से ही रामलीला में राम का किरदार निभाते आ रहे थे। घटना की रात वे मंच पर मौजूद थे।

कैसे आया हार्ट अटैक

लक्ष्मण के संवाद खत्म होते ही राम धनुष तोड़ने के लिए खड़े हुए, तभी उन्होनें गाने की शुरुआत की, लेकिन अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ। उन्होनें तुरंत अपना हाथ सीने पर रख लिया और मंच के पीछे चले गए। वहां वे अचानक गिर पड़े। रामलीला कमेटी के सदस्य तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रामलीला स्थगित कर सुशील कौशिक को श्रद्धांजलि

सुशील कौशिक रामलीला मंचन के अनुभवी कलाकार थे। 16 साल की उम्र से ही उन्होनें भगवान राम का किरदार निभाना शुरु किया। वे पिछले 35 साल से लगातार यह भूमिका निभा रहे थे। उनकी पहचान एक समर्पित के रुप में थी। हार्ट अटैक की वजह से हुई उनकी मौत की वजह से रामलीला टीम शोक में डूब गई। इस घटना के बाद रामलीला कमेटी ने फैसला किया कि इस साल रामलीला स्थगित कर सुशील कौशिक को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

पेशे से प्रॉपर्टी डीलर रह चुके हैं सुशील कुमार

बता दें कि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर रह चुके सुशील कौशिक दिल्ली में विश्वकर्मा नगर इलाके के निवासी थे। अपने व्यावसायिक जीवन के साथ-साथ वे रामलीला के मंच पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे थे। उनकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव