हल्द्वानी। रिंग रोड परियोजना को लेकर हो रहे विरोध के बाद प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर स्थिति को स्पष्ट किया। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में चार चरणों में बनने वाली रिंग रोड का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें स्थानीय निवासियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। अब तक 181 आपत्तियां दर्ज की गई हैं, जिसके बाद विरोध को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नई रणनीति पर विचार शुरू कर दिया है। वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 45 मीटर चौड़ी सड़क को अब 30 मीटर की चौड़ाई के आधार पर बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
इसके अलावा, पांच अन्य विकल्प भी जिलाधिकारी के आदेशानुसार तैयार किए गए हैं, जिनका सर्वे अगले दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे के बाद शासन स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि रिंग रोड को लेकर कोई भ्रम न फैलाएं और परियोजना के बारे में सही जानकारी प्राप्त करें। फिलहाल, सभी आपत्तियों और सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, ताकि हल्द्वानी के विकास में रिंग रोड परियोजना को संतुलित और जनहितकारी तरीके से लागू किया जा सके