उत्तराखण्ड

मंदिर से घंटियां व तांबे का कलश चोरी करने वाले को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार सामान बरामद

खबर शेयर करें -
   वादी श्री शस्ति दत्त उपाध्याय पुत्र स्व0 केशव दत्त उपाध्याय निवासी दिव्येश्वर महादेव मन्दिर, रामनगर नैनीताल द्वारा *चित्रकुट आश्रम गौजानी में दिव्येश्वर महादेव मन्दिर में रात्रि के समय मन्दिर का ताला तोडकर घण्टियां व तांबे का कलश चोरी* करने के समबन्ध में तहरीर दाखिल की, दाखिला तहरीर के आधार पर दिनांक 28.09.24 को थाना रामनगर में एफआईआर नम्बर 290/24 धारा 305(A)/324(4)/331(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । 

 *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का अनावरण* करने के सम्बन्ध में *तत्काल प्रभाव से टीम गठित* करने के निर्देश दिये गये।
तद्पश्चात क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृव में *पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन* किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर *वसीम पुत्र खुर्शीद निवासी टाण्डा मल्लू रामनगर* नैनीताल से पूछताछ की गयी। 
  जिसके द्वारा दिनांक 06.09.24 की *रात्रि में मेरे दिव्येश्वर महादेव मन्दिर गौजानी रामनगर में मन्दिर का ताला तोडकर मन्दिर से घण्टियां व कलश आदि की चोरी करने का जुर्म इकबाल* किया गया।

तत्तपश्चात अभियुक्त वसीम की निशानदेही में मन्दिर से चोरी सामान 02 अदद पीतल घण्टियां व एक तांबे का कलश ऊँट पडाव स्थित बगीचे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किया गया । जिसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

पुलिस टीम-

  1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
  2. म0उ0नि0 राजकुमारी
  3. हे0का0 नसीम अहमद
  4. कानि0 भूपेन्द्र
  5. कानि0 विपिन शर्मा
  6. कानि0 शाहवाज आलम
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव