उत्तराखण्ड

एएनटीएफ/SOG व मुखानी पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -
 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल"* द्वारा जनपद नैनीताल को नशामुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों/ANTF/SOG को अपने अपने थाना क्षेत्र में *नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश* लगाने एवं *अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित* किया गया है।
  आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *एसपी सिटी/ क्राइम यातायात नैनीताल व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में उ0नि0 निरीक्षक सजीत राठौड़ प्रभारी SOG/ जिला ए०एन०टी०एफ की टीम* व मुखानी पुलिस  की टीम ने चैकिंग के दौरान आर0के0टेंट रोड़ के पास से *01 युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया 

अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ अभियुक्त- पूछताछ के दौरान बताया की वह स्मैक चचा नाम के व्यक्ति से बरेली से खरीद कर लाता है और ऊंचे दामो में हल्द्वानी ओर मुखानी में बेचता हैं।
गिरफ्तारी-
मयंक कन्याल पुत्र गोपाल सिंह आर0के0 टैंट रोड़ कुसुमखेड़ा हल्द्वानी

बरामदगी-
6.22 ग्राम स्मैक

गिरफ्तारी टीम-
1 उपनिरीक्षक आशा
2 का0 चन्दन सिंह SOG
3 कां0राजेंद्र जोशी ANTF
4 का0 अरविंद कार्की
5 का0 सुनील आगरी
मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल