उत्तराखण्ड

रेल पटरी पर आत्महत्या करने जा रहा था युवक, दोस्त ने फोन कर पुलिस से मांगी मदद, फिर…

खबर शेयर करें -


देहरादून पुलिस की सूझबूझ से रेल पटरी के सामने आत्महत्या करने जा रहे युवक की जान बच सकी. युवक के दोस्त की एक फोन कॉल पर पुलिस की टीम ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रेन की चपेट में आने से पहले ही पटरी से हटा दिया.

बीते शनिवार को पुलिस को एक युवक ने फ़ोन पर जानकारी दी थी कि उसका दोस्त हर्रावाला के पास रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम तत्काल उक्त युवक के मोबाइल की सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन निकालते हुए जीटीएम फ्लेट के पीछे रेलवे ट्रेक पर पहुंची. पुलिस को देखकर एक युवक पटरी के बीचों बीच जोगीवाला की ओर से आ रही ट्रेन की ओर भागने लगा.

मानसिक रूप से परेशान चल रहा रहा था युवक
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवक का पीछा करते हुए युवक को ट्रेन के पास पहुंचने से पहले पकड़ लिया. पुलिस ने युवक से आत्महत्या करने का कारण पूछा तो युवक ने बताया कि वह अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा है. जिससे छुटकारा पाने के लिए वह अपनी जान दे रहा था. पुलिस ने इस संबंध में युवक के परिजनों को जानकारी दे दी है