उत्तराखंड में आज मानसू मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी विधायकों का कहना है कि भाजपा सरकार लगातार केंद्रीय जांच संस्थाओं सीबीआई, ईडी आदि का दुरुपयोग ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के एजेंडे के तहत राजनीतिक हिसाब-किताब को चुकता करने के लिए कर रही है।सीबीआई, ईडी आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं हैं। अब ये भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं। भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को खत्म कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है। स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं।
Related Articles
पुलिस का नशे पर प्रहार, बनभूलपुरा पुलिस की गिरफ्त में आया स्मैक तस्कर
खबर शेयर करें – गिरफ्तारी-शाकिब पुत्र मौ0 राशिद निवासी ला0न0 8 आजादनगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-24 वर्षबरामदगी- 30.04 ग्राम स्मैक पुलिस टीम- 1- SO श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष2-उ0नि0 विरेन्द्र चन्द3- कानि0 भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा4- कानि0 लक्ष्मण राम5- आरसी शिवम कुमार
एसएसपी ने किए पुलिस कर्मियों के तबादले,कई चौकी प्रभारी बदले
खबर शेयर करें -देहरादून में एक बार फिर से बंपर तबादले हुए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया है। इसके साथ ही कई चौकी प्रभारियों को भी बदला गया है।
इस विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश हुए जारी
खबर शेयर करें -उत्तराखंड राज्य कर विभाग में बंपर प्रमोशन किए गए हैं, इस संबंध में अपर सचिव देवेन्द्र पालीवाल ने आदेश जारी किया है।अपर सचिव देवेन्द्र पालीवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य कर विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ (लिपिक संवर्ग/ वैयक्तिक सहायक संवर्ग) से राज्य कर अधिकारी के रिक्त पदों पर बंपर प्रमोशन […]