उत्तराखण्ड

बड़ी खबर -मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने किया विधानसभा भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज मानसू मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी विधायकों का कहना है कि भाजपा सरकार लगातार केंद्रीय जांच संस्थाओं सीबीआई, ईडी आदि का दुरुपयोग ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के एजेंडे के तहत राजनीतिक हिसाब-किताब को चुकता करने के लिए कर रही है।सीबीआई, ईडी आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं हैं। अब ये भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं। भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को खत्म कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है। स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव