उत्तराखण्ड

सीओ भवाली ने थाना मुक्तेश्वर का किया अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

खबर शेयर करें -
  *श्री सुमित पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक भवाली द्वारा थाना मुक्तेश्वर का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण* करते हुए थाने की कार्यप्रणाली, सुरक्षा प्रबंधन, और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया।

     निरीक्षण के दौरान *कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, दंगा नियत्रण शस्त्रों/टियर गैस, सीसीटीएनएस, लावारिस मालों/ वाहनों, मैस, बैरक, परिसर, सरकारी आवास आदि* का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख एवं सरकारी संपत्ति उपकरण सही पाए गए। 
   उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे *जनता के साथ बेहतर संवाद* सुनिश्चित करें। 

निरीक्षण के दौरान श्री कमित जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर सहित थाने के अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।
सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से शस्त्राभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना मुक्तेश्वर में निरीक्षण के उपरान्त समस्त कर्मचारीगणों का सम्मेलन लिया गया। सभी की समस्या सुनी गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।