उत्तराखण्ड

मौसम साफ होते ही शुरू हुई Kedarnath Heli Seva, 18 यात्री पहुंचे धाम तो 48 लोगों ने की वापस

खबर शेयर करें -

मौसम साफ होते ही केदारनाथ हेली सेवा शुरू हो गई है। अब तक हेलीकॉप्टर से 18 यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। तो वहीं 48 यात्रियों और स्थानीय लोग वापस लौटे। बता दें कि बीते दिनों से केदारघाटी में मौसम बिगड़ा हुआ है। जिस कारण बुधवार को हेली सेवा शुरू नहीं हो पाई।


केदरानाथ धाम में मौसम साफ होने के बाद हेली सेवा शुरू हो गई है। आज 18 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से आज 48 यात्रियों और स्थानीय लोग केदारनाथ धाम से वापस लौटे। बता दें कि बुधवार से हेली सेवा शुरू होनी थी लेकिन बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाई।

हेली सेवा में दी जा रही है 25 फीसदी की छूट
आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा करने पर यात्रियों को टिकट पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए थे। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक हेली सेवा से केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए पर्याप्त बुकिंग मिल रही है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव