उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- डिग्री कॉलेज और वर्कशॉप लाइन पर खड़े ठेलो को पुलिस प्रशासन ने हटाया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी लोग अतिक्रमण करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं इसी क्रम में बड़ी खबर हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव थाना क्षेत्र का सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार यहां पर भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह राणा और उनकी टीम के द्वारा डिग्री कॉलेज के सामने सड़क पर लगे सभी ठेले को सड़क और फुटपाथ से हटाया गया।

और वर्कशॉप लाइन एवं बरसात की नहर पर लगे सभी ठेलो को बंद कराया गया। इस मामले में जब देवेंद्र राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से बारिश के समय में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सड़क हादसे काफी हद तक बढ़ जाते हैं लेकिन फुटपाथ पर लोगों के द्वारा कब्जा करने के बाद पैदल चलने वालों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से कई बार हादसे तक हो जाते हैं जिनको लेकर पुलिस प्रशासन आम जनता की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान चलाती रहती है जिसमें हमारे द्वारा डिग्री कॉलेज वर्कशॉप लाइन पर लगे सभी ठेलो को हटाया गया और पुलिस प्रशासन भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ इस तरह का अभियान जरूर चलाएगी।