उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-देवखड़ी नाले में बहे युवक आकाश का शव यहाँ मिला, भीमताल में डूबे सेना के जवान का भी मिला शव

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में 11 जुलाई की रात्रि को देवखड़ी नाले में बहे युवक आकाश सिंह का शव जयपुर बीसा लालकुआ में मिल गया है।प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।


वहीं भीमताल के पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेटा गांव के पुल के पास परिताल में बीते मंगलवार को गधेरे में नहाते समय डूबे सेना के जवान हिमांशु दफौटिया का आज सात दिन बाद शव मिल गया है।

एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर हिमांशु की खोजबीन की. साथ ही ड्रोन की मदद से भी हिमांशु को खोजा जा रहा था। आज सोमवार को दोपहर 12 बजे हिमांशु का झरने में पानी का स्तर कम होने से मिल गया है.

बताया जा रहा है की शव बहकर 50 मीटर नीचे पत्थर से दबा था. पोस्टमॉर्टम के लिए जवान के शव को अब हल्द्वानी लाया जा रहा है।


वह बीते मंगलवार 09 जुलाई की शाम 3.30 बजे सभी दोस्त घूमने के लिए यहां पहुंचे हुए थे. लेकिन गधेरे में पानी देख सभी नहाने उतर गए. हिमांशु के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह सभी लोग कुमाऊं रेजीमेंट के 9 कुमाऊं की यूनिट में हैं,

जो दिल्ली में तैनात हैं. सभी दोस्त छुट्टी पर घूमने आए हुए थे. बमेटा पुल के पास गधेरे में जिस जगह हिमांशु दफौटिया अपने चार दोस्तों के साथ नहा रहा था।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव