उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-चोरगलिया में 112 मिमी बारिश की गई दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।मानसून के दौरान हल्द्वानी के चोरगलिया और काठगोदाम इलाके में बादल सबसे अधिक मेहरबान बने हुए हैं। जिले में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश हल्द्वानी चोरगलिया में देर रात हुई बारिश दर्ज की गई है। नैनीताल जिले में 12.9 मिमी बारिश हुई है। इसमें चोरगलिया में सबसे अधिक 112 मिमी, काठगोदाम में 57 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं कैंचीधाम में 18, धारी में 15 मिमी बारिश हुई है। जबकि नैनीताल व मुक्तेश्वर में 0.5 मिमी बारिश हुई। इसके अतिरिक्त अन्य जगह मौसम साफ रहा। वहीं बारिश के कारण बाधित हुआ कालाढूंगी- हल्द्वानी राज्य मार्ग अभी तक नहीं बन सका है। जबकि देवीसुरा-सौड, भंडारपानी- पाटकोट, हरीशताल मार्ग भी बाधित है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव