उत्तराखण्ड

शुरूआती रुझानों में BJP को बड़ा झटका, बदरीनाथ और मंगलौर सीट से कांग्रेस आगे

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज यानी शनिवार को होना है. बता दें 10 जुलाई को बदरीनाथ और विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे. आज दोनों सीटों के परिणाम आने है.


बदरीनाथ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे
कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला 7223
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी 6062
निर्दलीय नवल किशोर खली 425
हिम्मत सिंह नेगी समाज वादी पार्टी 129
नोटा 210

मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

कांग्रेस 16696
बसपा- 11798
बीजेपी- 7630

शुरूआती रुझानों में BJP को बड़ा झटका
उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। मंगलौर उपचुनाव में चौथे राउंड की मतगणना ख़त्म हो चुकी है। चौथे राउंड में भी कांग्रेस ने बढ़त बनाई है. बता दें बसपा के उबेदुर्रहमान को मिले 1351 वोट मिले हैं. वही कांग्रेस प्रत्याशी के काजी निजामुद्दीन को 4156 वोट मिले हैं। उधर भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 3837 वोट मिले हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव