उत्तराखण्ड

काशीपुर में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरा डंपर, चालक घायल

खबर शेयर करें -



काशीपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. आईटीआई थाना क्षेत्र में देर शाम एक डम्पर अनियंत्रित होकर बहल्ला नदी में जा गिरा। हादसे के बाद डंपर चालक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाय गया.


हादसा शाम का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार डंपर चालक युवराज पाल निवासी बाजपुर काशीपुर से डम्पर लेकर कुंडेश्वरी स्थित स्टोन क्रशर जा रहा था. अचानक आईटीआई थाना क्षेत्र में बाजपुर रोड पर ग्राम हिम्मतपुर के पास ओवरटेक कर रहे केंटर को बचाने के चक्कर में डंपपर नदी में जा गिरा.

चालक ने बमुश्किल बचायी अपनी जान
हादसे में डंपर चालक युवराज पाल ने बमुश्किल डम्पर से निकल कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डम्पर के मालिक शेरखान ने डंपर चालक युवराज पाल को बाजपुर रोड स्थित स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव