उत्तराखण्ड

हल्द्वानी -दूध के दाम और समेत इन चीजों में हुई वृद्धि के विरोध पर सड़कों पर उतरी कांग्रेस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी स्थित बुद्ध पार्क में दूध के दामों में हुई वृद्धि टोल टैक्स में वृद्धि और नीट परीक्षा में कोई धांधली को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य सरकार व केंद्र सरकार का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया ,केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पूतला फूंका। दूध के दामों में हुई वृद्धि, टोल टैक्स में वृद्धि और नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका।


कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा राज्य और केंद्र सरकार जन विरोधी सरकार है। इसीलिए चुनाव परिणाम आते ही दूध के दाम में वृद्धि, टोल टैक्स बढ़ाने का काम किया है। वहीं सरकार की गलत नीतियों के चलते नीट परीक्षा में भी बड़ी धांधली हुई है। जिसके चलते लाखों बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।

सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार से मांग की जाती है कि दूध के बढ़े हुए दामों को वापस लिया जाए। इसके साथ ही कांग्रेस ने टोल टैक्स को भी वापस लेने की राज्य सरकार से मांग की है।