उत्तराखण्ड

सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे चार और ट्रैकरों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची आठ, 10 का किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -



सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे चार और ट्रैकरों की मौत हो गई है। ट्रैक पर आए मृतकों की संख्या अब बढ़कर आठ हो चुकी है। जबकि रेके टीम 10 का रेस्क्यू कर चुकी है और अन्य का रेस्क्यू अभियान जारी है। बता दें 29 मई को 22 सदस्यीय दल मल्ला-सिल्ला से कुश कुल्याण बुग्याल होते हुए सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। दो जून को यह दल सहस्त्रताल के कोखली टॉप बेस कैंप पहुंचा।


तीन जून को वह सहस्त्रताल के लिए रवाना हुए थे। वहां अचानक मौसम खराब होने और कोहरा होने के कारण ट्रैकर वहीं फंस गए। जिस वजह से सभी को पूरी रात ठंड में बितानी पड़ी। ठंड लगने से चार ट्रैकरों की मौत हो गई। जबकि सात की तबियत बिगड़ गई और 11 ट्रैकर्स वहीं फंसे गए थे।


सूचना पर बुधवार को एक टीम को हैली से और एक टीम उत्तरकाशी से पैदल रवाना किया गया। 10 ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। जिनमे से छह ट्रैकरों को भटवाड़ी व चार ट्रैकरों को देहरादून पहुंचाया गया। इसके अलावा चार और ट्रैकर्स की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई । जबकि अन्य लोगों का रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव