शॉर्ट सर्किट की वजह से कई बार आग लगने की खबरें सामने आती है एक ऐसा ही मामला रामनगर क्षेत्र से सामने आ रहे हैं यहां पर आज सुबह 04:52 पर फायर स्टेशन रामनगर मे अमित ठाकुर नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि ग्राम रिंगोड़ा में दुकानों में आग लगी है।
सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट शीघ्र घटना स्थल के लिए fs से रवाना हुए,पहुंचकर देखा कि आग ग्राम रिंगोड़ा गर्जिया रोड रामनगर में कार्बेट कलेक्शन मालिक अमित ठाकुर तथा नंदन सिंह व दीप रजवार के दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी थी।
जिसे fsso उमेश चंद्र, Lfm जवाहर सिंह, Lfm सुशील कुमार के नेतृत्व में फायर यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर बुझाना शुरू किया,आग के विकराल रूप को देखते हुए जिला उधम सिंह नगर काशीपुर से एक फायर टेंडर की मांग गई तथा घटनास्थल पर पहुंचते ही fsso काशीपुर के फायर टेंडर से MFE द्वारा पंपिंग कर फायर फाइटर्स द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे,आसपास की दुकान एवं घरों को बचा बचा लिया गया, तथा कड़ी मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
आग पर स्थानीय पुलिस,स्थानीय जनता व दुकान मालिक भी मौजूद रहे।आग लगने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने के कारण तीन दुकानें पूरी तरह जल गई।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।
फायर सर्विस टीम रामनगर-Fsso उमेश चंद्र परगाई,Lfm जवाहर सिंह
Lfm सुशील कुमार दहिया,DVR रमेश बंगारी,Dvr प्रहलाद सिंह,Fm मनोज कुमार,fm मोहम्मद सलीम ,fm शैलेंद्र सिंह,fm देवेंद्र पाल,Fm शाहिद अंसारी,Fm पुष्कर पाल सिंह,Fm राजेश कुमार द्वितीय
फायर सर्विस टीम काशीपुर,Lfm खीमा नंद,Dvr संदीप शर्मा,Fm विनोद कुमार,Fm जगदीश प्रसाद,Fm सनी कुमार,Fm आकाश गैरोला मौजूद रहे