उत्तराखण्ड रुद्रपुर हल्द्वानी

कुमाऊँ-यहाँ पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, पड़े खबर

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर | ऊधम सिंह नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर तथा आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाईकिलें चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाके से मोटरसाइकिल चुराते थे और उसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसकी नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे और चोरी की गई गाड़ियों को झाड़ियों में छिपा देते थे, माहौल शांत होने के बाद अपनी मजबूरी बताकर उन्हें जरूरतमंदों को औने-पौने दामों में बेच देते थे।

पुलिस ने रविवार को प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते पर मोटरसाईकिल चोर गैंग के तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। उनके पास से मौके से 2 मोटरसाईकिल और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई, इसके अलावा पुलिस पूछताछ में तीनों की निशादेही पर करतार रोड से आगे उंची झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 12 चोरी की मोटरसाईकिल पुलिस ने बरामद की। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

तीनों के नाम पते
1- नदीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौ. टांडा हूरमतनगर थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
2- अमन पुत्र राजू निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा बाल्मीकि बस्ती थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर
3- आकाश बाल्मीकि पुत्र राजपाल निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा बाल्मिकी बस्ती रुद्रपुर उधमसिंहनगर
बरामद मोटरसाईकिल के चेचिस नंबर
ME4JC36JC7846327, ME4HC152KPG142225, ME4JC475LB7026364, ME4JC718LJT052739, MBLHA10BMEHM00790, MD2A15BZXFRH58519, MBLHAR080JHH37716, MBLHAW082KHF82165, MBLHAR087HHL00268, MBLHA10CAFHL67271, MDRDDDZZZUPJ60235, MBLHA10EWBGD54758, DUFBLE77196, MD2JYCYLIKC017172

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव