इंटर में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने बाजी मारी है। पीयूष ने 498 अंक हासिल किए हैं। कंचन जोशी ने भी 498 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी हैं। जिन्होंने 500 में से 485 अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने रहे हैं। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए हैं।
आपको बता दें कि 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले पीयूष खोलिया अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। पीयूष विवेकानंद इंटर कालेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा के छात्र हैं। जबकि कंचन जोशी सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा हैं। प्रदेश में इंटर में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अंशुल नेगी एपीआइसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र हैं। इसके साथ ही प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहे हरीश चंद्र बिजल्वाण ऋषिकेश के रहने वाले हैं।
82.63 प्रतिशत रहा 12वीं का परीक्षा परिणाम
इस बार 12वीं के 92 हजार 20 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें से 76 हजार 39 छात्रों ने परीक्षा पास की। इसके साथ ही 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा। बता दें कि पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं में जसपुर की तन्नू चौहान ने टॉप किया था। प्रदेश में दूसरा स्थान उत्तरकाशी की हिमानी ने प्राप्त किया था। जबकि तीसरे स्थान पर सितारगंज के राज मिश्रा रहे। बात करें पिछले साल के दसवीं के नतीजों की तो 2023 में उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने कक्षा 10वीं में टॉप किया था।