उत्तराखण्ड

टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश में परशुराम चौक में स्थित एक टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


घटना देर शाम की है। मिली जानकारी के मुताबिक परशुराम चौक के पास एक टेंट के गोदाम से लोगों ने धुंआ उठता हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत गोदाम के मालिक को दी। सूचन मिलते ही गोदाम के मालिक मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे।

घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
दमकल विभाग के कर्मियों ने चार से पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें 12 गाड़ियां पानी की डालने के बाद टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की घटना के दौरान बाजार में अफरा तफरी मच गई। गनीमत ये रही कि आग आसपास के प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंची।

आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
गोदाम के मालिक ने बताया कि कुछ ही दिन पहले गोदाम में नया सामान आया था। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए थी। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान आंका जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव