उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-हल्द्वानी-यहॉं जीएसटी विभाग ने रिजॉर्ट पर छापा, दो करोड़ की अघोषित संपत्ति पकड़ी

खबर शेयर करें -



हल्द्वानी। जीएसटी विभाग ने एक रिसोर्ट पर छापामारी करते हुए 2 करोड़ से अधिक की बिक्री को पकड़ा है बताया जा रहा है कि रामनगर के क्यारी गांव स्थित रिजार्ट पर छापा मारा टीम ने 5 घंटे तक छानबीन की और रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में ले लिए।
प्राथमिक जांच में 2 करोड़ रुपये की अघोषित बिक्री सामने आई। बताया जा रहा है कि रिजार्ट स्वामी ने सितंबर 2023 के बाद से कोई बिक्री कर घोषित नहीं किया था।
बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग को सूचना के बाद जीएसटी विभाग गोपनीय जांच शुरु की। अभी तक की जांच में रिजार्ट स्वामी की ओर से दो करोड़ से अधिक की बिक्री घोषित नहीं की गई है जिसमें लगभग 36 लाख रुपये की कर की राशि बनती है।
नियमों का पालन न करने वाले और कर चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जीएसटी विभाग के कार्रवाई के बाद से नैनीताल जिले के कई बड़े प्रतिष्ठित लोगों में भी हड़कंप पहुंचा हुआ है।
जानकारी प्राप्त हो रही है कि जीएसटी विभाग के रडार पर कई अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव