प्रदेश में जंगलों की आग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक जंगल धधक रहे हैं। कुमाऊं में सबसे ज्यादा आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। आलम ये है कि कुमाऊं में बीते 24 घंटे में 50 से भी ज्यादा घटनाएं सामने आईं हैं। अब आग को बुझाने के लिए वायुसेना की मदद ली जा रही है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुट गए हैं।
भीमताल और नैनी झील से पानी भरकर बुझा रहे आग
वायुसेना के हेलीकॉप्टर शनिवार की सुबह से ही आग बुझाने में जुट गए हैं। हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझा रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि कुमाऊं के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के मुताबिक अभी तक तीन बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डालना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। अब तक आग से भीमताल, पाइंस, रानीबाग, सातताल, बेतालघाट और रामगढ़ के जंगलों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। करोड़ों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है। बता दें कि झीलों से हेलीकॉप्टर पानी भरेंगे जिस कारण नैनी झील में दो बजे तक नौकायन बंद रहेगा।