उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश मतदान करने पहुंचे, कही ये बात

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। ऐसे में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने खालसा इंटर कॉलेज में मतदान किया।


मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जनता में परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही है और मतदाता कांग्रेस के साथ है जो कि भारतीय जनता पार्टी के के लिए खतरे की घंटी है। इस बार प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है।


नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। डीएम ने मतदान कार्मिकों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। डीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा जिले की 6 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव