उत्तराखण्ड

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, 10 मई को होनी थी शादी, परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -



हरिद्वार के लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है 10 मई को युवक की शादी होनी थी। घटना के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मृतक की पहचान मोनू (24) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोनू के पिता ने बताया कि उसके छोटे बेटे मोनू की 10 मई को शादी होनी थी। शादी को लेकर घर में मरम्मत का काम चल रहा था। मोनू अपने कमरे में टाइल्स लगवाने की बात कर रहा था। जिसे लेकर पिता और बेटे के बीच बहस हो गई थी। पिता का कहना है कि बहस के बाद मोनू घर से चला गया था।


मोनू जब शाम को भी घर वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसे फोन किया। मोनू ने कहा कि वो वे खेत में पानी दे रहा है, लेकिन सुबह तक भी मोनू घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खेत पर देखने के लिए चले गए। लेकिन मोनू खेत में भी नहीं दिखा। परिजनों ने मोनू को इधर-उधर ढूंढा तो उसका शव पेड़ के पास पड़ा मिला जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा