उत्तराखण्ड

चुनाव की ड्यूटी में आए होमगार्ड के जवान की हुई मौत, ये बताया जा रहा कारण

खबर शेयर करें -


लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में आए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के होमगार्ड जवान की मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पुलिस ने होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके घर भेज दिया है।


मृतक की पहचान ओमकार (59) पुत्र रामस्वरूप निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार पौड़ी के कोतवाल नंद किशोर भट्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह प्लाटून कमांडर होमगार्ड राकेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि होमगार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद जवान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया।


कोतवाल नंद किशोर भट्ट ने बताया कि होमगार्ड जवान की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी। वर्तमान में वह होमगार्ड कंपनी कटरा जिला शाहजहांपुर में तैनात थे। डॉक्टरों के अनुसार होमगार्ड जवान की मौत हृदयगति रुकने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के शव को शाहजहांपुर उनके पैतृक गांव भेज दिया है।