उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहां अजय भट्ट ने बाबा हैड़ाखान मंदिर के पास चुनावी जनसभा की संबोधित ,कही ये बात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल- उधमसिंह नगर लोक सभा सीट से भाजपा सांसद प्रत्यासी अजय भट्ट ने नवरात्र के प्रथम दिन बाबा हैड़ाखान मंदिर के निकट चुनावी जनसभा संबोधित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सम्पूर्ण क्षेत्र के विकास और लंबित कार्यों को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र की जो भी जन समस्याएं लंबित रह गई हैं उन्हें दुरस्त करने के लिए वह संकल्पित है। उन्होंने पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अधिकांश निर्माण कार्यों को कराने में भाजपा सफल रही हैं। जमरानी बांध निर्माण अस्तित्व में आ गया है। तथा रिंग रोड कार्य भी जल्द प्रारंभ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध बनने के बाद पेयजल समस्या दूर हो जायेगी। श्र भट्ट ने कहा कि जहां कही भी अधूरे विकास कार्य रह गए हैं उन्हें पूरा करने के लिए वह पुनः जनता के बीच आयेंगे।

मंगलवार को कालाढूंगी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कठघरिया में श्री भट्ट ने जनसभा संबोधित की। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा भाजपा जो कहती है वह करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में राम मंदिर का निमार्ण और जम्मू कश्मीर से 370 हटाने जैसी तमाम ऐतिहासिक कार्य किए है।

इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत , जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट , पूर्व दर्जा मंत्री गजराज बिष्ट, महेश शर्मा आदि ने भी विचार रखे। इस मौके पर देवेन्द्र ढेला, ग्राम प्रधान मनीष आर्या समेत कई लोग उपस्थित हुए।