उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी पुलिस ने 01 तस्कर को 8.90 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही, मंगल पड़ाव पुलिस ने 01 तस्कर को 8.90 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरण:-

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में श्री दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र में आंचल डायरी वाली गली के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त फिरासत उर्फ भय्यू पुत्र शराफत निवासी इंद्रानगर बड़ी मस्जिद के पास बनभूलपुरा , उम्र 28 वर्ष को 8.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम
▪️ दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव।
▪️कांस्टेबल भूूपाल सिंह।
▪️कांस्टेबल हितेंद्र वर्मा।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव