उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी- निजीकरण के विरोध में जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आज जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया जानकारी के अनुसार जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार को निजीकरण के विरोध में तिकोनिया स्थित जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

जल निगम, जल संस्थान संयुक्त मोर्चे के तत्वावधान में बुधवार को हल्द्वानी में भी अधिकारी व कर्मचारियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चा के मंडल संयोजक शीतल साह ने कहा कि सरकार जल निगम व जल संस्थान के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित पेयजल और सीवरेज कार्यों को उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) के हाथों में सौंपा जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यहां संयुक्त मोर्चा कुमाऊं संयोजक संजय जोशी, हीरा कनवाल, उर्मिला देवी, दीपा जोशी, ओमवती देवी, रचना चौधरी रहे।