उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी- काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी, दी ये चेतावनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में सड़कों पर काले झंडे लेकर व्यापारी उतर चुके हैं बता दें कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है, शहर के व्यापार मंडलों ने संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को व्यापारियों ने हाथों में काले झंड़े लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सैकड़ों की तादाद में एकत्र होकर नगर निगम कार्यालय तक पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों की दुकानों को तोड़ने का जो फरमान सुनाया गया है, उसके खिलाफ वे लामबंद रहेंगे और किसी भी सूरत में अपने प्रतिष्ठानों को टूटने नहीं देंगे।
व्यापारियों ने काले झंडों के साथ हिन्दू धर्मशाला से रैली निकाली और नगर निगम कार्यालय पहुंचे और यहां जमीन पर बैठकर जमकर नारेबजी करते हुए अधिकारियों को चेताया कि यदि उनके प्रतिष्ठान तोड़े गए तो इसका खमियाजा भुगतने को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज पहले दिन फिलहाल प्रथम चरण में सांकेतिक जलूस निकाल कर आंदोलन का आगाज कर रहे हैं, यदि कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन को वृहद रूप देंगे।