उत्तराखण्ड देहरादून

उत्तराखंड- यहां हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रेमनगर क्षेत्र के झाझरा में मंगलवार सुबह क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को पूरी तरह से खाली कराया। बता दें गैस का रिसाव होने से लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन होने लगी थी।


घटना मंगलवार सुबह तड़के 3:55 की बताई जा रही है। झांझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखें दो गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। सूचना पाकर एसएसपी अजय सिंह समेत एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।


रेस्क्यू टीम ने आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा। इलाके को पूरी तरह खाली कराकर मौके से गैस सिलैंडरों को हटाया गया। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था इसकी जांच की जा रही है।


क्लोरीन गैस के रिसाव के संपर्क में आने से चक्कर आना, चेहरे और आँखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, उल्टी और सिरदर्द भी होता है। इसलिए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव