उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी- जमरानी बांध परियोजना के विस्थापितों में मुआवजा लेने वालों की बढ़ी संख्या

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना को लेकर सरकार के द्वारा फैसला लिया गया था जिसमें विस्थापितो को मुआवजा देने की बात की गई थी इसी में बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार जमरानी बांध परियोजना के विस्थापितों में मुआवजा लेने वालों की संख्या बढ़ गयी है। विभाग द्वारा फरवरी 2023 में प्रकाशित सूची में इनकी संख्या 1236 थी, जो शनिवार को बढ़कर 1268 हो गयी है। रविवार को जमरानी बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में धारा 11 की समाप्ति होनी थी, इससे पहले जमरानी परियोजना और प्रशासन की टीम से बैठक के बाद शेष 53 आपत्तियों में से 32 को बैध पाया है। परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत ने बताया कि विस्थापन एवं पुनर्वास स्किम को कमिश्नर ने हरी झंडी दे दी है। फरवरी 2023 को 1236 विस्थापित परिवारों की सूची प्रकाशित की थी, तब स्थानीय लोगों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 माह का समय दिया गया था, इसके बाद 53 करीब आपत्तियों की जांच हुई, उसमें से 32 नियमों के अनुसार सही पाए गए। अब विस्थापित परिवारों की संख्या 1268 हो गयी है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव