उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में ट्रैफिक काबू करने के लिए पुलिस कर रही ये काम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में अब नैनीताल पुलिस हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है। शहर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लाउडस्पीकर से नियंत्रित किया जा रहा है।


बता दें नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक को काबू करने के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ ही शहर में कई जगह लाउडस्पीकर भी लगाए हैं। जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा रहा है।


सीसीटीवी कैमरों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया की क्राइम को कंट्रोल करने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही लाउडस्पीकर बेहद कारगर साबित हो रहे हैं।


एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिटी कंट्रोल रूम से इसकी मॉनीटरिंग के लिए एक अलग टीम गठित की गई है। यह टीम 24 घंटे सीसीटीवी से मॉनिटरिंग कर लाउडस्पीकर पर लोगों को जानकारियां भी देती है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से नियमों का पालन करने की भी अपील की है।