उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
काशीपुर में दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भि़ड़ंत में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक कुंडेश्वरी क्षेत्र के सीतारामपुर निवासी जगदीप सिंह परिवार के सहित एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार की टक्कर सामने से आ रही कार से हो गई।
मिली जानकरी के मुताबिक काशीपुर के जसपुर खुर्द में सामने से कार संख्या यूके 06 जे-0872 व कार संख्या यूपी 20 एएल 7356 की जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
दो कारों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में कार सवार जगदीप सिंह (25), पवन कुमार (35), सुमन (22), मनू (2) और कविता (30) घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में ले गई। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।