उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी -सड़क हादसे में युवक की मौत, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

राज्य में सड़क हादसा के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं बात की जाए सड़क हादसों की वजह की तो कई बार सड़क हादसों की वजह तेज रफ्तार गाड़ी चलाना भी माना जा सकता है क्योंकि तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से भी न जाने कितने लोग इन हादसों के शिकार हो जाते हैं एक ऐसे ही मामला हल्द्वानी का भी सामने आ रहा है यहां पर तेज रफ्तार में बच्चे को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल करने वाले कार चालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

ढोलक बस्ती निवासी मेहताब ने पुलिस को बताया कि 23 नवंबर को उनका बेटा सिमरत और उसका दोस्त सुहैल एसडीएम कोर्ट के बाहर बैठे थे। उसी समय तेज रफ्तार पिकअप ने उसके बेटे को टक्कर मार दी।पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गाड़ी नंबर यूके 01 सीए 1451 के चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है

बुरी तरह घायल बेटे को स्थानीय लोगों व पुलिस ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते एसटीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव